सोनू सूद जाने-माने बॉलीवुड स्टार हैं ,साथ ही साथ उन्होंने करोना काल में भी लोगों की बहुत मदद की थी और लोगों के प्रिय बन गए थे लोगों की मदद करते रहते हैं चैरिटी करते रहते हैं और सराहना में बने रहते हैं बच्चे हो या बुजुर्ग हो उनके पढ़ाई को लेकर य उनके खाने-पीने को लेकर यह ध्यान देते हैं और कोरोना काल में भी उन्होंने लोगों को बस के जरिए घर पहुंच आया था काफी लोगों के रोल मॉडल भी है। तो रेलवे से सोनू सूद ने क्यों मांगी माफी क्या है पूरा मामला।
बता दे की बात यह जानने वाली है कि सोनू सूद ने रेलवे से माफी क्यों मांगी हाल ही में सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर किया था। अपना ट्रेन में सफर करते हुए लोगों को बताते हुए कि वे पुराने दिनों को कैसे याद कर रहे है कैसे पहले ट्रेन में सफर किया था। और उसके अलावा ट्रेन के दरवाजे के पास में बैठकर वीडियो शेयर की हैं तभी रेलवे यह वीडियो को देखकर सोनू सो से कहता है । आप लोगों के रोल मॉडल है और आपको देखकर लोग यही करेंगे तो यह खतरे की निशानी है।
रेलवे की तरफ से जारी हुआ यह फरमान सोनू सूद तक पहुंचा और इस पर माफी मांग ली रेलवे से। बता दें कि इससे पहले भी सोने पर एक शेयर किया था जहां पर भी रेलवे के वाटर टैंक का पानी पीते नजर आ रहे थे सोनू सूद भले एक एक्टर हैं लेकिन वे ग्राउंड टू अर्थ रहते हैं हमेशा और लोगों से जुड़े हुए हैं
रेलवे की तरफ से जारी हुआ यह फरमान
वही सोनू सूद के फैन उनको सपोर्ट करते हुए भी नजर आए जब उन्होंने सोनू सूद के ट्रेन के दरवाजे के पास वाला वीडियो देखा तो उनका कहना है कि हर किसी का देखने के दो नजरिए होते हैं।सोने सिर्फ अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं और वीडियो साझा किया था। इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए फैंस सपोर्ट कर रहे हैं लेकिन हाल-फिलहाल में सोनू सूद ने रेलवे से माफी मांग ली।