Isha Ambani Twins Krishna And Aadiya Welcome Rituals Shloka Ambani missing?

दोस्तों जैसा आप सब जानते होंगे कि ईशा अंबानी ने 19 नवंबर को ट्विंस बेबी को जन्म दिया है और अब वो इंडिया वापस आ चुकी है और उनका ग्रैंड वेलकम किया गया था आज सुबह 24 दिसंबर को जिसमें अंबानी की पूरी फैमिली नजर आई थी और पिरामल परिवार भी था लेकिन देखने वाली बात यह है कि भाभी श्लोक अंबानी वेलकम के दौरान नजर नहीं आई है।बताया जा रहा है की पूरी पिरामल फैमिली और अंबानी फैमिली ईशा अंबानी और उनके जुड़वा बच्चों का वेलकम करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे जिसमें श्लोका अंबानी नहीं नजर आई क्योंकि वह अपने एंटीना वाली घर में उनके वेलकम की तैयारियां देख रही थी। मुकेश अंबानी ने ईशा अंबानी के बच्चों के लिए एक खास पूजा भी रखी है पलटीना में जिसमें दुनिया के फेमस और खास पंडित शामिल होंगे और खास तैयारियां की जा रही है। Isha Ambani Twins Krishna And Aadiya Welcome Rituals Shloka Ambani missing?

ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चों के वेलकम के लिए पार्टी भी ऑर्गेनाइज की गई है साथ ही साथ पूजा भी है। बेहद खुशी में नज़र आए नानू और दादू वेलकम करते वक्त। साथ में दुनिया भर से फेमस कैटर्स भी आएंगे जो अलग-अलग तरह के डिशेस बनाएंगे और पूजा के लिए फेमस प्रसाद भी बांटे जाएंगे। और बच्चों को आशिर्वाद दिया जाएगा।

300kg सोना दान

जी हां अंबानी फैमिली 300 किलो सोना दान करेगी बच्चों के वेलकम के दौरान और उनके आशीर्वाद के लिए। साथ ही बता दें की ख़ास पार्टी भी होगी ग्रैंड लेवल पर होगी जिसमें बॉलीवुड के फेमस और चर्चित पर्सनेलिटी शामिल होंगे। और बच्चों को सबसे रूबरू कराया जायेगा। वही इस पार्टी में लाखो के खर्चे का अनुमान है और हो भी क्यों न भाई अम्बानी परिवार का फंक्शन है,वही इस समाहरोह के पंडित जी भी पूरी तयारी में जुट गे है और वह भी पुरे जोश से काम कर रहे है ?

Isha Ambani Twins Krishna And Aadiya Welcome Rituals Shloka Ambani missing?

बच्चों की सिक्योरिटी का खास ध्यान रखा जा रहा


USA से डॉक्टर खास बच्चों का ध्यान रखने के लिए आए हैं और 8 स्पेशियली ट्रेंड नैनी भी अमेरिका से ही आई हैं। तो भाई जहां अंबानी वाहा सिक्योरिटी और वाहा पैसों का खेल और सोने का दान ।

आपसभी से विदा लेते समय बस यही कहना चाहूँगा आप को अगर हमरी खबरे पसंद अति है तो आपसे यह गुजारिश है की कमेंट बॉक्स में अपना प्यार दिखे|

लखनऊ बेस्ड लेखक,संपादक,पत्रकार। राजनीति, क्रिकेट, टेक्नोलॉजी, बॉलीवुड में गहरी रूचि है। मूल रूप से लखनऊ उ.प्र के रहने वाले है। लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नान्तक किया है। इन्टरनेट पे Anshulbkt के नाम से भी जाने जाते है।