रिसेंटली क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दोनों वृंदावन के एक आश्रम में विजिट करते हुए नजर आए जहां पर दोनों ने भगवान के सामने मत्था टेका और बड़े बुजुर्ग के साथ फोटो भी खिंचवाई और इनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है दोनों अभी न्यू ईयर मनाकर वृंदावन में घूम रहे हैं। वृंदावन में bat पर ऑटोग्राफ देते नज़र आए विराट कोहली
दोनों विराट कोहली और अनुष्का शर्मा वृंदावन के आश्रम में चैरिटी करते हुए नजर आए जहां पर दोनों ने कंबल भी बांटे सभी को और लोगों से बातचीत भी की लोगों के साथ समय भी बिताया साथ ही विराट कोहली फैंस के साथ तस्वीरे ली।उनके एक फैन ने सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा किए हैं को bat पर ऑटोग्राफ देते हुए भी नजर आए जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी जा रही है।
सुनने में आ रहा है कि दोनों ने सीक्रेट डिलीट किया था वृंदावन का और सीक्रेट चैरिटी करना चाहते थे लेकिन तस्वीरें वायरल हो गई बाहर निकल कर आ गई। आश्रम में सुबह के समय आकर गोपीनिया तरीके से विजिट किया जहां मीडिया को आना मना था । कार्यक्रम दोपहर का था लेकिन सुबह सुबह ही आ पहुंचे जहां दोनो आस्था में डूबे थे।
बता दें कि पिछले साल दोनों ने नैनीताल स्थित बाबा नीम करौली धाम भी पहुंचे थे । और अब दोनों न्यू ईयर मनाने के बाद और अनुष्का शर्मा की फिल्म के रैप अप के बाद दोनों साथ वृंदावन में नज़र आए।