रक्षाबंधन यह एक ऐसा पर्व है जो भाई बहन के प्यार को दर्शाता है। तो क्या रक्षाबंधन 2022 में पहने मुहूर्त वाले कपड़े रक्षाबंधन वाले दिन हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई अपनी बहन को उपहार देता है। यह त्योहार भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीत है। और लड़कियां रक्षाबंधन वाले दिन न तयार हो ऐसा हो नहीं सकता। तो आज हम बात करेंगे की कैसा रक्षाबंधन आउटफिट कैरी करें।
रक्षाबंधन आउटफिट कैरी कैसे करना है इस पर हम सब आज बात करेंगे की कैसा लुक देना है आपको अपने ड्रेसिंग को लेकर या फिर हम बात करें मेकअप की आप केसा मेकअप कैसी ड्रेस पर कर सकती हैं। और आज हम बात करेंगे हेयरस्टाइल की भी की आपके मेकअप और ड्रेसिंग के साथ कौन सा बेस्ट स्टाइल आपको बेस्ट लुक दे सकता है।
रक्षाबंधन पर आप कैसे खूबसूरत दिखे
तो आईए जानते हैं कैसे क्या कैरी करना है आपको इस रक्षाबंधन पर आप कैसे खूबसूरत दिखे। रक्षाबंधन आउटफिट 5 तरह के ड्रेस मेकअप और ड्रेस स्टाइल की बात करेंगे हम इस आर्टिकल में।
हम कैसे स्टाइल को बेस्ट लुक दे इसी पर फोकस रहता हैं तो आइए जानते हैं कि हम कैसे ड्रेस का चुनाव करें।
जैसा की हमें पता है आज कल ट्रेंड में कितनी चीजे चल रही है लड़कियों के लिए और हम तब भी कंफ्यूज रहते हैं और परेशान।
dressing in रक्षाबंधन
पहला बेस्ट ड्रेसिंग लुक आपका आ सकता है कैजुअल सिंपल स्कर्ट और शर्ट से । इसमें आप ऑक्सीडाइज सिल्वर जूलरी कैरी करें । और बालों को अपने आप खुले न रखकर हाई पोनी स्टाइल दें। सिंपल मेकअप करें, लेकिन अपनी आंखो को स्मोकी लुक दें। लाइट लिपस्टिक हाथों पे घड़ी और कंगन सिल्वर । तो ये बेस्ट आउटफिट और मेकअप होगा जो आप रक्षाबंधन में कैरी कर सकती हैं।
दूसरे लुक की अगर हम बात करें तो आप फ्लोरल कुर्ती विथ प्लाजो और दुपट्टा ले सकती हैं। इसमें आपको कोई जूलरी नहीं कैरी करनी सिर्फ आप बड़े झुमके पहने इससे आपका लुक अट्रैक्टिव नजर आएगा। बात करें मेकअप की डार्क लिपस्टिक लाइट मेकअप और आईज शैडो लाइट ही यूज करें। हेयरस्टाइल आप ओपन हेयर विथ हॉफ क्लच कर सकती हैं।
अब हम बात करेंगे तीसरे आउटफिट की तो आप चिकन कुर्ती विथ पैंट कैरी करें ये आपके सिंपल और अट्रैक्टिव लुक देगा। नॉर्मल मेकअप करे और बिंदी आपको पसंद हो तोह आप लगा लीजिए । इसमें आप ओपन हेयर भी कर सकती हैं और। हाई ब्रीड भी कर सकती हैं, लाइट पिंक लिपस्टिक यूज करें। कैरी पेंडेंट और इयरिंग विथ कंगन।
तो अब हम बात करेंगे अपने चौथे लुक की इसमें हम उन लड़कियों के लिए बात करेंगे जिनको ट्रेडिशनल लुक लेना नहीं पसंद होता है। वो लोग बेगी जींस और क्रॉप कैरी करें shrug के साथ। हाई पोनी या फिर ओपन हेयर भी कर सकती हैं । डार्क लिपस्टिक आईलाइनर फेस पे जैसा सूट करे वैसा यूज करें। ईयरिंग छोटे ही पहने और पेंडेंट बड़ा क्यू कि क्रॉप टॉप कैरी किया है आपने।
अब हम बात करेंगे अपने पांचवे और आखिरी आउटफिट और लुक की जिसमे आप और क्या और बेस्ट कैरी कर सकती हैं।
एक दम ट्रेडिशनल लुक अनारकली सूट विथ पैंट एंड दुप्पटा।
इसमें आप चोकर जूलरी नॉर्मल ईयरिंग चूड़ी सिल्वर और सूट मैचिंग बिंदी कैरी करे। डार्क लिपस्टिक नॉर्मल मेकअप करे। बालों को आप पोनी ओपन हेयर या फिर हाई जूडा कर सकती हैं।
5 बेस्ट रक्षाबंधन आउटफिट
तो ये हो गये हमारे 5 बेस्ट रक्षाबंधन आउटफिट। आपने देखा होगा की आपको लुक हेयरस्टाईल सब अलग दिख रही होगी। लेकिन सब मे मेकअप नॉर्मल ही करना हैं। जैसा की हमे पता है की लड़किया मेकअप करना पसंद करती हैं। लेकिन ज्यादा मेकअप चेहरे को तो खराब करता ही है साथ ही लुक को भी स्पॉइल कर देता है।
इसीलिए अच्छा आउटफिट कैरी करें तो मेकअप नॉर्मल ही करें और अट्रैक्टिव नजर आए। और जब भी मेकअप करे तो मेकअप फिक्सर जरूर लगे वर्ना गर्मियों में आपका मेकअप बह जाएगा।
आई होप आपको बेस्ट रक्षाबंधन आउटफिट अच्छे लगे होंगे। क्या रक्षाबंधन 2022 में पहने मुहूर्त वाले कपड़े , 5 बेस्ट रक्षाबंधन आउटफिट बाकी ऐसे ही और जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।
भद्रा काल क्या होता है?
भद्रा कब से कब तक है 2022 11 August?
रक्षाबंधन कब है 2022 शुभ मुहूर्त?