आज हम कुछ खास बात जानेंगे मेकअप के बारे में ।
जैसा कि हमें पता है कि मेकअप आज की लाइफस्टाइल के लिए कितना जरूरी हो गया है । तो उसके लिए हमें ये भी पता होना जरूरी है की हमें कब और कितना मेकअप अपने चहरे पर करना चाहिए।आप अपने चेहरे पर नॉर्मल मेकअप ही करे और अच्छा क्वालिटी प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करे।
आप अपने चेहरे पर कुछ भी न लगाए वरना आपकी स्किन खराब हो सकती है।गर्मियों मैं मेकअप करना तो ठीक रहता है मगर हम सब जरूर परेशान रहते हैं, गर्मियों की वजह से पसीना निकलता है और फिर हमारा मेकअप बहने लगता है। कुछ ही देर टिकता है मेकअप हमारे चहरे पर जिससे हम सब परेशान रहते हैं।इसीलिए अच्छा ब्रांड का ही प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करे जिससे हमारा चेहरा चमकदार भी रहे और मेकअप काफी देर तक टिका रहे । और आप बाख सके कियोकि मेकअप से हो रहे स्किन कैंसर,
कैसे चेहरे पर लगाएं मेकअप :
आप मेकअप हल्का करे और ब्रांड प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करे। मेकअप करते समय अपने हाथ साफ रखें । ब्रशेज और स्पोंज को भी साफ कर लें तब ही इस्तेमाल करे । ताकि जर्म्स और बैक्टीरिया आपके स्किन तक न पहुंचे ।
आप अपने चेहरे पर स्प्रे कर ले गुलाब जल या फिर आपके पास जो प्रोडक्स हो ताकी मेकअप के बाद आपकी स्किन ग्लोइंग रहे।
सबसे पहले आप अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करे ताकी आपकी स्किन रफ न हो।
गर्मियों में आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें
तो मॉइश्चराइजर के बाद सनस्क्रीन लगाएं
फिर आप प्राइमर लगाएं
और फाउंडेशन लगाएं, उसके बाद आप फेस पाउडर लगाएं अपने चेहरे पर
और लाइट लिपस्टिक लगाएं ।
ये तो आपका लाइट मेकअप हो गया ।
अब आप अगर चाहे तो आई लाइनर लगा लीजिए ।
अपने चेहरे के हिसाब से की आपके चहरे पर बोल्ड या नॉर्मल कैसा आईलाइनर सूट करता है।
आई शैडो आप अगर किसी पार्टी में जा रही हैं तभी यूज करें तो ही अच्छा होगा हेवी मेकअप में उसको गिना जाता है। और आप चाहे तो मस्कारा लगा सकती हैं ।
ये तो बात हो गई मेक अप की कि कैसा मेकअप आपको करना चाहिए। और गर्मियों में मेकअप का कैसे खयाल रखें।
जब भी आप मेकअप का इस्तेमाल करे तो इसका खास ध्यान दें:
- ब्रांडेड मेकअप हो
- क्वालिटी प्रोडक्ट हो
- एक्सपायरी डेट देखें
- उस प्रोडक्ट की रेटिंग पर ध्यान दें
- ब्रशेस अच्छे क्वालिटी के ले
अब हम बात करे की मेकअप के क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं।
हम जब भी मेकअप करते हैं तो उसको हटाना भी बहुत जरूरी होता।
मेकअप लगा कर रात में नहीं सोना चाहिए इसके बहुत ज्यादा ही साइड इफेक्ट्स होते हैं।
जैसे हमारे चहरे पर मेकअप होता है और हम उसको रेगुलर बेसिस पर करते हैं तो साइड इफेक्ट्स होगा । और हमारी स्किन डल, बेजान सी हो जाएगी और मेकअप डेली करने की वजह से झुरिया होने लगती है हमारे चहरे पर।
फाउंडेशन के इस्तेमाल जब हम करते हैं तो उसका इस्तेमाल आंखो के नीचे और आंखो के पास करते हैं। उसकी वजह से हमारी आंखो की खूबसूरती चली जाती है और आंखो के नीचे कालापन भी आने लगता है और वहा की स्किन भी ढीली होने लगती है।
रात में इस चीज का ध्यान रखें की सोने के समय मेकअप को हटा कर ही सोए। मेकअप लगाकर सोने से आपके पोर्स बंद हो जाएंगे और चेहरे की चमक भी चली जाएगी।
आप मेकअप हटाने के लिए मेकअप रिमूवल का इस्तेमाल कर सकती हैं और गुलाब जल की भी मदद से मेकअप हटा सकती हैं।
मेकअप के ज्यादा यूज से और मेकअप न हटाने से बहुत सी बीमारियां होती हैं जैसे मेकअप से हो रहे स्किन कैंसर
- फंगल इंफेक्शन
- बैक्टिरियल इंफेक्शन
- एलर्जी रिएक्शन
- •हाइपर पिगमेंटेशन
- डार्किंग स्किन
- •प्री मैच्योर स्किन
- एक्ने
- पिंपल
- डार्किनिंग ऑफ लिप्स
- स्किन कैंसर
- तो ऐसी बहुत सी बीमारियां होती हैं। इन सब का खास ध्यान रखें मेकअप करते समय
- या मेकअप को हटाते समय ।
बहुत जरूरी है मेकअप करते समय अपनी स्किन का भी ध्यान देना । बहुत ज्यादा मेकअप स्किन खराब करता है।