हमेशा के लिए गोरा कैसे बने ?

आप कैसे घर में फेस पैक को खुद बनाकर उसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर कर सकते है।

फेस पैक बनाए कैसे:

सबसे पहले एक कटोरी में 2टीस्पून बेसन लेंगे उसके बाद उसमे 1 टेबलस्पून दही चुटकी भर हल्दी और चावल क पानी 1 टेबलस्पून
आप चाहे तो आधा चम्मच गुलाब जल भी ले सकते हैं।

इस फेस मास्क क इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लेना है । आपको अपना चेहरा सही रखने के लिए तौलिए की मदद से गर्म पानी की भाप अपने चहरे पर लेनी चाहिए हफ्ते में कम से कम 2 बार जिससे आपके चहरे की गंदगी बाहर रहे और आपके चहरे पर जामा न होने पाए और चेहरा ग्लोइंग बना रहे आपका।उसके बाद आपको रेगूलर क्लीनिंग करनी हैं अपने चेहरे की :

दही से आप क्लीनिंग कर सकते है गुलाब जल मिलाकर ।
विटामिन ई और एलोवेरा जैल से कर सकते है।
कच्चे दूध और गुलाब जल मिलाकर कर सकते हैं।
शहद और गुलाब जल का भी प्रयोग कर सकते हैं।


तो आप ये सब का प्रयोग करके अपने चेहरे की क्लीनिंग कर सकते हैं जिससे आपका चेहरा चमकदार बना रहे।

अब फेस पैक क इस्तेमाल करने से पहले आप
1 टेबलस्पून दही और गुलाब जल मिलाकर उसको 5 मिनट तक मसाज करे अपने चेहरे पर फिर साफ नॉर्मल पानी से धुल ले।

अब आप फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक छोर दे लगा हुआ । 10 मिनट बाद हल्के हाथ से रब करे चेहरे पर और नॉर्मल पानी से साफ करले।

उसके बाद आपको अपना चेहरा मॉइश्चराइज करना है । आप जब भी कोई भी फेस पैक का इस्तेमाल करे तो उसके बाद आपको मॉइश्चराइजर का भी इस्तेमाल करना है । जिससे आपकी स्किन अच्छी बनी रहे।

फेस पैक कइस्तेमाल करने के बाद अब आपको पहले से बेहतर रिजल्ट दिख रहा होगा और
आपको अपना चेहरा पहले से बेहतर लग रहा होगा ।
तो आप इस नुस्खे को हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं। और इससे आपकी स्किन भी अच्छी बनी रहेगी और ग्लोइंग भी होगी। और अगर ये आपके स्किन टाइप न सूट करे तो आप दूसरा फेस पैक का इस्तेमाल करे।

आप कॉफी और एलोवेरा जेल का फेस मास्क बना सकते हैं।

1 टीस्पून कॉफी और हाफ टेबलस्पून एलोवेरा जैल को मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगाएं 5 मिनट मसाज करें।
मसाज करने के बाद 5 मिनट के लिए छोर दे । फिर ठंडे नॉर्मल पानी से अपना चेहरा धो लें ।
इससे आपकी काफी अच्छी स्किन दिखने लगेगी और स्मूद भी हो जायेगी ।

इसको आप हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते है। आपका चेहरा चमकदार और स्मूद हो जायेगा ।

चेहरे को अच्छा बनाए रखने के लिए स्किन की केयर करना बहुत जरूरी होता है। रेगुलर क्लीनिंग करना चाहिए। फेस मास्क का इस्तेमाल करे ।

पार्लर न जाके घर मैं ही नुस्खे बनाए और स्किन को अच्छा बनाए।

1 दिन में कैसे गोर होते है,घरेलू नुस्खे चेहरे के लिए।

1 दिन में गोरा होने का तरीका

1 दिन में गोरापन इतना ज्यादा बढ़ा देगा ये नुस्खा की सुन्दरता की सीमा नही रहेगी//गोरा होने के उपाय

चेहरे को गोरा बनाने के घरेलू उपाय

रातों रात गोरा होने के उपाय

Leave a Comment