जी हां! ये बात हम नही कह रहे बल्कि एकता कपूर के खिलाफ़ जो अरेस्ट वॉरंट जारी किया गया है उसके बाद ये बात निकल कर सामने आई है। बता दें कि ये मामला एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर दोनों से जुड़ा हुआ है और ये एकता कपूर की वेब सीरीज xxx सीजन 2 से जुड़ा है। जिसमें बताया जा रहा है कि xxx सीजन 2 में सैनिक और सैनिक की पत्नी के आपत्ति जनक रूप को दिखाया गया है। इसी वजह से वॉरंट जारी किया गया है। यह सब सुनने के बाद लोगो में सवाल था की क्या एकता कपूर की अब होगी गिरफ्तारी!
यह बात पिछले साल से चर्चा में हैं और इस वेब सीरीज को लेकर बिहार के बेगुसआराया कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। Xxx सीजन 2 में आपत्ति जनक सीन दिखाए गए थे सैनिक और सैनिक की पत्नी को लेकर जो लोगो की भावनाओं को आहत कर गई। बता दें कि अगस्त महीने में ही सम्मन भेजा गया था कोर्ट के द्वारा एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर को की वो कोर्ट में अपनी मौजूदगी दर्ज करे। सैनिक और सैनिक की पत्नी के गलत तरीके से उनके character को दिखाया गया है।
पिछले साल 2021 मे ही याचिका दायर की गई थी पूर्व सैनिक को xxx सीजन 2 के सीन अपत्तिजनक लगे क्युकी सैनिक की पत्नी को गलत काम करते हुए दिखाया गया है। पूर्व सैनिक के द्वारा ये बताया जा रहा है कि एकता कपूर ने देश के सैनिक की वर्दी उनकी पत्नी और उनके चारित्र का अपमान किया हैं और ये बात बहुत शर्मिंदगी वाली भी हैं।
क्या एकता कपूर की ott पर लगेगा ताला ?
लोगों का कहना है कि एकता कपूर की वेब सीरीज किसी पॉर्न फिल्म से कम नहीं होती है। एकता कपूर अपनी वेब सीरीज की टीआरपी को बढ़ाने के लिए लोगो की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला काम कर देती हैं और यौन शौषण को भी बढ़ावा देती हैं। लोग अब बॉयकॉट की मांग कर रहे है। एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर दोनों ने नोटिस का जवाब नही दिया था जबकि नोटिस रिसीव कर लिया गया था इसीलिए कोर्ट सख्ती दिखाते हुए सीधा अरेस्ट वॉरंट जारी कर दिया।
ऐसे ही और लेटेस्ट न्यूज जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.